मकड़ाई समाचार हरदा। ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट कम्पनियों में रोजगार से लगाने के उद्देश्य से जिले में नियुक्ति कैम्प आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को दूरस्थ ग्राम कायदा में और बुधवार को ग्राम मगरधा में आजीविका मिशन द्वारा ‘‘नियुक्ति कैम्प आयोजित किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि कायदा के नियुक्ति कैम्प में 6 प्राइवेट कम्पनिया शामिल हुईं। नियुक्ति कैम्प में 69 युवाओं ने रोजगार के लिये पंजीयन कराया था। कैम्प में 27 युवाओं को कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये गये, जिनमें से 7 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। ग्राम मगरधा में आयोजित नियुक्ति कैम्प में 2 युवाओं को नियुक्ति पत्र ट्राइडेन्ट कम्पनी बुधनी द्वारा दिये गये। इसके अलावा 19 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये गये। इन नियुक्ति कैम्प में ट्राइडेन्ट कम्पनी बुधनी, महिमा फायबर्स खरगोन, गार्डियन सिक्युरिटी हैदराबाद, वर्धमान फेब्रिक बुधनी व प्रथम एजुकेशन भोपाल शामिल हुई।
ब्रेकिंग