AAP MLA Meet : दिल्ली में आबकारी नीति मामले में बुरी तरह से फंस चुकी आम आदमी पार्टी की सरकार ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई बुलाई। 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के कुल 62 विधायक हैं। अरविंद केजरीवाल के घर बुलाई गई बैठक में 53 विधायक पहुंचे। स्पीकर विदेश में हैं जबकि मनीष सिसोदिया हिमाचल दौरे पर हैं। शेष विधायकों से बैठक के दौरान अरविंद केरजीवाल ने मोबाइल पर बात की। बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी तोड़ने की कोशिश की, 12 विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए का लालच दिया, लेकिन सभी विधायक एक जुट हैं।
कुछ विधायकों से सम्पर्क नहीं होने की थी खबर
11 बजे बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उस समय तक 19 विधायक नहीं पहुंचे थे। आप विधायक आतिशि ने उम्मीद जताई थी कि सभी विधायक पहुंच जाएंगे। वहीं, विधायक दिलीप पांडेय ने कहा था कि विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। कल संदेश दिया गया था और जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो सका, उनसे संपर्क किया जाएगा और सभी विधायक बैठक में मौजूद रहेंगे। बीजेपी 40 विधायकों को तोड़ने की तैयारी कर रही है। भाजपा पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने के आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल ने यह बैठक बुलाई थी।
बता दें, शराबी नीति घोटाला में मनीष सिसोदिया का नाम आने के बाद से AAP और भाजपा के बीच तनातनी बढ़ गई है। AAP का कहना है कि भाजपा ने मनीष सिसोदिया को लालच दिया कि यदि वे पार्टी तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। कहा गया कि मनीष सिसोदिया के पास इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी है। हालांकि, अब तक ऐसी कोई रिकॉर्डिंग सामने नहीं आई है। वहीं एक अन्य मौके पर AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा AAP विधायकों को तोड़ने के लिए 20-20 करोड़ का लालच दे रही है।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया था, मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब AAP के अन्य विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी। BJP संभल जाए, ये केजरीवाल के सिपाही हैं, भगत सिंह के अनुयायी हैं। जान दे देंगे, पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नहीं।
दिल्ली में ऑपरेशन लोटस से भाजपा का इंकार
भाजपा का कहना है कि आबकारी नीति में हुए घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए AAP यह आरोप लगा रही है। जबकि भाजपा ने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया है।