ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

कैश वैन को लूटने का प्रयास करने वाले आरोपित को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा

मकड़ाई समाचार मुरैना। एसपी बंगले के बगल में खड़ी एटीएम कैश वैन को लूटने का प्रयास करने और सुरक्षा गार्ड पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 19 घंटे से भी कम समय में शॉर्ट एनकाउंटर में दबोच लिया। अंबाह थाना क्षेत्र के बरेह में बदमाशों एवं पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस शार्ट एनकाउंटर में इनामी अंतरराज्यीय लुटेरा भिंड निवासी रामप्रीत गुर्जर के पांव में गोली लगी, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। एक लुटेरा चकमा देकर भागने में सफल हो गया।

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर 12:30 बजे के करीब एमएस रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम में सीएमएस एजेंसी की कैश वैन रुपये जमा करने आई थी। एक कैश वैन में साढ़े 8 लाख रुपये थे। एसपी बंगले और एक्सिस बैंक के बीच वाली सड़क यह कैश वैन रुकी और रुपयों की थैली लेकर कैश ऑफिसर दीपसिंह तोमर व लोकेन्द्र सिंह तोमर, सुरक्षा गार्ड किशनवीर सिंह सिकरवार गाड़ी से उतरे तभी बाइक से आए तीन बाइक सवारों में से दो बदमाश रिवाल्वर से फायर करते हुए उतरे और कैश वैन को लूटने का प्रयास किया। कैश वैन के सुरक्षा गार्ड किशनवीर सिंह और दोनों कैश ऑफिसरों ने बदमाशों का डंटकर सामना किया, इसमें सुरक्षा गार्ड किशनवीर गंभीर घायल हो गए और एक कैश ऑफिसर के कमर के गोली के छर्रे लग गए, लेकिन उन्होंने बदमाशों को खदेड़ दिया और कैश वैन को लुटने से बचा लिया।

- Install Android App -

जिधर भागे वहां ही पुलिस ने घेर लिया और गोली मार पकड़ लिया

लूट में विफल हुए बदमाश पल्सर बाइक से अंबाह बायपास होते हुए अंबाह की तरफ भागे। कोतवाली टीआई आरती चिराटे ने इनका पीछा किया, लेकिन खेतों में रास्ते से बाइक कुदाकर वह भाग गए। इन बदमाशों की घेराबंदी में अंबाह-पोरसा की हर सड़क पर पुलिस का पहरा मंगलवार से ही था। बुधवार की सुबह साढ़े 5 बजे के करीब अंबाह के बरेह गांव में नहर किनारे की रोड इन बदमाशों के होने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें घेरना चाहा तभी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से 7 से 8 फायर हुए और इसी बीच पुलिस की एक गोली बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के पांव जा धंसी और उसके बाद बाइक लहराते हुए गिर पड़ी। बाइक चला रहा बदमाश तो खेतों में कूदकर भाग गया, लेकिन गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया, जिसने अपना नाम रामप्रीत गुर्जर निवासी रते का पुरा, भिंड बताया है। उक्त आरोपी ने कैश बेन को लूट के प्रयास व कर्मचारियों पर जानलेवा हमले की बात कुबूल कर ली है।

50 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं रामप्रीत गुर्जर पर

रामप्रीत गुर्जर ने इससे पहले मुरैना, दिमनी व अंबाह क्षेत्र में भी लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। बताया गया है कि करीब 12 साल पहले मुरैना के गंज इलाके में गोली मारकर एक व्यापारी को इसी बदमाश ने लूटा था। इसके अलावा दिमनी में पेट्रोल पंप को लूटने का प्रयास किया था। उक्त आरोपित पर लूट, हत्या, डकैती जैसे 50 से ज्यादा मामले दर्ज बताए गए हैं। केवल मध्यप्रदेश ही नहीं उत्तर प्रदेश व राजस्थान तक में यह कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है।