मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम झकलाय में प्रतिवर्ष अनुसार स्थानीय मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी की पौशाक बदली गई। ग्रामीण जतीन रघुवंशी ने बताया कि हर बार कृष्णा जन्माष्टमी पर भगवान की पौशाक बदली जाती है ईसी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी पोशाक बदली गई। ईस साल ग्रामीण चौनसिह लौवंशी द्वारा पौशाक चढायी गयीं भजन कीर्तन किया गया।
ब्रेकिंग