टिमरनी: घर में घुसकर युवक को पीटा,बोलेरो में रॉड से तोड़फोड़ की FIR दर्ज !
- हरदा: टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम चारखेड़ा निमाचा खुर्द में सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ग्राम के ही ओमप्रकाश पिता मथुरादास पाटिल के घर में घुसकर लालू उर्फ शरीफ व सलमान खान ने रुपए के लेनदेन को लेकर गाली-गलौज कर ओमप्रकाश के साथ मारपीट कर उसकी बोलेरो में लकड़ी व लोहे की रॉड से तोड़फोड़ कर दी। सूत्रों कि माने तो मामला रूपयो के लेनदेन का बताया जा रहा है।
फरियादी ओमप्रकाश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाने से केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी लालू उर्फ शरीफ के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 341-34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इधर दिन दहाड़े हुई इस मारपीट तोड़फोड़ की वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोपियों के द्वारा जिस प्रकार वारदात को अंजाम दिया गया। उससे परिवार के लोग भयभीत है। परिवार के लोगो का कहना है। आरोपीगण जान से मारने की नियत से घर में घुसे थे। इधर इस घटना के बाद गुर्जर समाज में आक्रोश है। ओर उन्होंने शीघ्र पुलिस प्रशासन से कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।