ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

नर्मदा नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार की 3 बच्चियों की डूबने से मौत

सीहोर: नसरुलागंज तहसील के आंवलीघाट सलकनपुर में तीन बच्चियों की नर्मदा नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। दरअसल, विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्र छपिया से आए कुशवाहा परिवार ने सलनकपुर में मां विजयासन देवी के दर्शन से पहले नदी पर स्नान किया। इस दौरान ये तीनों बच्चियां पानी में डूब गई।

- Install Android App -

जानकारी देते हुए बुधनी पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि, बच्चियों के नर्मदा नदी के पानी में डूबने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला। सभी बच्चियां एक ही परिवार की है। पुलिस के अनुसार मृतकों में 12 वर्षीय काजल कुशवाहा, 11 वर्षीय विनीता कुशवाहा और 13 वर्षीय पायल कुशवाहा शामिल है।

परिजनों के अनुसार वे नवरात्र के चलते वें सलनकपुर स्थित मां विजयासन देवी के दर्शनों के लिए आए थे। दर्शन से पहले वे आंवलीघाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे था और इस दौरान तीनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिए हैं।