निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र

मकड़ाई समाचार दमोह |  विधानसभा उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों जो निर्वाचन डयूटी में संलग्न रहने के कारण मतदान दिवस को अपने मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु नहीं जा पाएगें, ऐसे अधिकारियो/कर्मचारियों को शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज  कक्ष क्र.-05 में बनाए गए सुविधा केन्द्र पर 06 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक डाक मतपत्र जारी करने की व्यवस्था की गई है।
नोडल अधिकारी डाक मतपत्र श्री संजीव मिश्रा ने बताया है जहाँ संबंधितों को डाक मतपत्र प्रदाय किया जाकर मतांकन पश्चात मतपेटी में मतपत्र डालने की व्यवस्था होगी। संबंधित अपने साथ अपना डयूटी आदेश एवं मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ में लायें।