मकडाई समाचार झाबुआ। राणापुर
वृक्षारोपण महाअभियान के तहत अंकुर योजना के अंतर्गत 1 मार्च से 5 मार्च 2022 तक चलने वाले वृक्षारोपण महाअभियान में आज 3 मार्च 2022 को मोरडूडया चौकी प्रभारी लाखन सिंह भाटी सरपंच कालू टोकरियां , आरक्षक देयसिंह , नानू राम,दिनेश ,एवं कई ग्रामीण जनों ने मिलकर वृक्षारोपण किया । चौकी के प्रांगण में कई प्रकार के फल फूल व अन्य कई वृक्ष के पोधो को बोया गया साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का ग्रामीण जनों को संदेश दिया गया