मकड़ाई समाचार पन्ना |किशोरगंज मोहल्ले में शनिवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को जानकारी मिली की पन्ना प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी संजय सेठ व उनकी पत्नी मीनू सेठ की सीने में गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों घर में अकेले थे और दोनों की हृदय के पास सीने में गोली लगी है। आम चर्चा है कि संजय सेठ ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से बड़ा बाजार स्थित व्यापारियों शोक का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग उनके घर के पास जमा हो गए। सूत्रों से पता चला है कि संजय सेठ की पत्नी मीनू सेठ की तबीयत खराब रहा करती थी लोग यह भी बता रहे हैं कि वह मानसिक डिप्रेशन में रहती थी। फिलहाल कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। घटना शनिवार दोपहर 1 से 2 के बीच की बताई जा रही है।
मृतक दंपति की दो संताने हैं इनकी पुत्री राशि से भोपाल में पढ़ती है तथा पुत्र अथर्व जो कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने मामले के संबंध में बताया कि अभी कारण अज्ञात है। प्रथम दृष्टया यह मामला परिवारिक नजर आता है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना पर मर्ग कायम कर लिया गया है। दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिलनसार हंसमुख स्वभाव की कपड़ा व्यापारी संजय सेठ की इस घटना पूरे नगर में दुख व्याप्त हो गया है बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में परीक्षण किया गया। पोस्टमार्टम वाह घर में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कारणों का पता लगाने मैं जुटी हुई है। घर में सुसाइड नोट भी तलाश रही है पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी पत्नी की तबीयत खराब रहती थी। थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना अरुण सोनी द्वारा बताया गया कि मौके पर दोनाली बंदूक मिली है और साथ में दो खाली कारतूस पाए गए हैं। यह गन लाइसेंसी बताई जा रही है।