हरदा | जनसंपर्क विभाग द्वारा भोपाल से भेजा गया प्रचार वाहन इन दिनों हरदा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर सरकार की गत 3 वर्षों की उपलब्धियां तथा लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहा है। इस प्रचार वाहन द्वारा गत दिनों खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुहालकला, जटपुरामाल, कमताड़ा, मसनगांव, बमनगांव, कमताड़ी, चारूवा, लोलांगरा, काकड़कच्छ, बेड़ियाकला, लोनी, बाफला व ढोलगांव का भ्रमण किया गया और इन ग्रामों में वीडियो फिल्म प्रदर्शित कर सरकार की वह 3 वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है। आगामी दिनों में भी इस प्रचार वाहन के माध्यम से हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को शासन की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।
ब्रेकिंग