हरदा : कृषि विज्ञान केंद्र हरदा द्वारा केंद्र पर प्राकृतिक खेती अभियान के तहत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं पर केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। कृषक प्रशिक्षण में केंद्र के प्रमुख डॉ संध्या मुरे ने प्राकृतिक खेती से मृदा, जल, मनुष्य एवं वातावरण को स्वस्थ बनाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक श्री आर. सी. जाटव ने प्राकृतिक खेती के भविष्य की आवश्यकता के बारे में बताया तथा जीवामृत एवं घन जीवामृत के उपयोग के लाभ एवं प्राकृतिक खेती के अन्य तरीके बताएं। इस दौरान किसानों को जीवामृत एवं अग्नि-अस्त्र बनाने की विधि का प्रदर्शन भी किया गया। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश भारती ने प्राकृतिक खेती में रोग एवं कीट प्रबंधन हेतु बीजामृत, अग्निअस्त्र एवं ब्रह्मास्त्र आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सर्वेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को प्राकृतिक खेती की उपयोगिता बताई। कार्यक्रम के दौरान किसानो को केंद्र एवं कृषक प्रक्षेत्र पर लगाये गये प्राकृतिक खेती के प्रक्षेत्र प्रदर्शन का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक सुश्री पुष्पा झारिया एवं सुश्री जाग्रति बोरकर उपस्थित थी। कार्यक्रम में नयापुरा, पिपल्या कला, कमताड़ा, तलाई टप्पर एवं पानतलाई के किसान सम्मिलित हुए।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढने के लिए क्लिक करे ) –
- Timrani Big News: टिमरनी थाने का घेराव किया राजपूत समाज ने टीआई हटाओ आरोपियों पर धाराएं बढ़ाओ, दो घंटे से धरने पर बैठे सैकड़ों लोग
- Harda/khirkiya: वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोरी का सामान, पिकअप वाहन जब्त, नही थे गाड़ी के दस्तावेज, ड्राइवर पर बनाया केस
- Harda Breaking: रिटायर्ड AE की ट्रेन से गिरने से मौत, गमी के कार्यक्रम में खंडवा से टिमरनी जा रहे थे रिटायर्ड AE
- PM Saubhagya Yojana 2024: ‘पीएम सौभाग्य योजना’ में गरीब परिवार को मिलेगा सस्ता बिजली कनेक्शन
- Free Toilet Scheme 2024: शौचालय बनाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार रुपये, जाने