बिग ब्रेकिंग अपडेट रात 11 बजे : रहटा से कुकरावद के बीच यम की तरह जम के खड़ा गिट्टी भरा डंपर हो रहा खाली, रात के अंधेरे में जागा प्रशासन
मकड़ाई समाचार हरदा। रहटा से कुकरावद के बीच यम की तरह जम के खड़ा गिट्टी भरा डंपर खाली हो रहा है। और हटाने की कवायद चल रही है। मकड़ाई एक्सप्रेस द्वारा आमजन हित के उठाये मुद्दे पर प्रशासन द्वारा तत्काल स्वतः संज्ञान न लिया जाना दुःखद है। फिर भी डंपर का विलम्ब से ही सही हटना जनहित में सुखद है ।
यहां एक और दुःखद पहलू है कि डंपर से टकरा कर मौत के मुंह मे जाने वाले आदिवासी युवक के परिवार बच्चों का क्या होगा? प्रशासन किस प्रकार उनकी मदद करेगा जिससे बच्चों का लालन पालन आसान हो सके ।
हम आपको बता दे की टिमरनी विधानसभा के ग्राम रायवोर में 18 आदिवासी परिवारों के खेत में जाने का रास्ता भी पिछले 5 से 6 वर्षो से बंद था। दबंग आए दिन गरीब किसानो को धमकी दे रहे थे। लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा था। जयश ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। वही मकड़ाई समाचार ने उस मामले को भी प्रमुखता से दिखाया था। आज 5 सदस्यीय राजस्व टीम ने ग्रामीणों का रास्ता शुरू करवा दिया। किसानो ने भी मकड़ाई समाचार को धन्यवाद कहा।