बुरहानपुर (नगर संवाददाता)/ शहर में अवैध ढंग से लगाए गए सभी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाए जाने लगे हैं। बुधवार को अभियान के तहत शुरू किए गए इस कार्य में यूनीपोल पर लगे विज्ञापनों को भी हटाने का काम किया गया। पहले दिन रेलवे स्टेशन, लालबाग, से सिंधी कॉलोनी चौराहे तक अवैध होर्डिंग, बैनर हटाए गए। कलेक्टर के आदेश नगर निगम द्वारा शुरू किया गया यह अभियान शहर में लगे अवैध फ्लेक्स, पोस्टर, होर्डिंग पूरी तरह साफ़ होने तक यह जारी रहेगा।
विज्ञापन एजेंसियों द्वारा होर्डिंग और यूनीपोल पर अवैध ढंग से विज्ञापन लगाए गए हैं। इससे नगर निगम को तो कोई आय नहीं हो रही है, लेकिन विज्ञापन एजेंसियों के वारे न्यारे हो रहे हैं। कई आउटडोर विज्ञापन एजेंसी नगर निगम को बिना टैक्स दिए हुए होर्डिंग, यूनीपोल लगाकर लाखों करोड़ों रुपये कमा रहीं हैं।
शहर के लोगो द्वारा लगातार शिकायत चौक चौराहो पर लगे कोचिंग, दुकानों के अवैध फ्लेक्स की शिकायत की जा रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने नगर ने बुधवार से अवैध ढंग से लगाए गए तमाम विज्ञापनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान सरकारी योजनाओं संबंधी विज्ञापनों को नहीं हटाया गया है। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार अन्य सभी विज्ञापनों को हटा दिया जाएगा।