ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

बेहद ही कम खर्च 6,240 रुपये किस्त में 7-सीटर कार Renualt Triber घर ला सकते

बाइक की सवारी आसान और किफायती मानी जाती है, लेकिन तकरीबन हर कोई चाहता है कि वो एक अदद कार का मालिक हो। वहीं एक ऐसी कार खरीदना जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर कर सके काफी महंगा सौदा माना जाता है। यूटिलिटी व्हीकल्स अपने ख़ास उपयोगिता के लिए जानी जाती हैं, और इस मामले में MPV सेग्मेंट सबसे ज्यादा मशहूर हैं, क्योंकि इन कारों में एक साथ कई लोग बैठ सकते हैं। यूं तो इस सेग्मेंट में कई मॉडल बाजार में मौजूद हैं, लेकिन यदि आप एक किफायती एमपीवी खरीदने की सोच रहे हैं और बज़ट के चलते चिंतित हैं, तो रेनॉल्ट आपके लिए बेहतर मौका दे रहा है। आप बेहद ही कम खर्च में 7-सीटर कार Renualt Triber घर ला सकते हैं।

कार के फाइनेंस के बारे में जो जानकारी दी गई है वो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए EMI कैल्कुलेटर के अनुसार है। देश के अलग-अलग लोकेशन, बैंक, ब्याज़ दर, डाउन पेमेंट और लोन की अवधि में परिवर्तन होने पर इसमें भिन्नता संभव है। Renault की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए कैल्कुलेटर के अनुसार, आप सस्ती 7-सीटर कार Triber को बेहद ही कम EMI पर घर ला सकते हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5,91,800 रुपये है और यदि आप 2,15,800 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देते हैं तो लोन अमाउंट केवल 3.76 लाख रुपये रह जाता है। इस दशा में कैल्कुलेटर के अनुसार आपको हर महीने महज 6,240 रुपये बतौर मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। इस दौरान लोन की अवधि (टेन्योर) 84 महीनों की होगी। हालांकि कंपनी ये भी कहती है कि लोन अमाउंट और टेन्योर में बदलाव की स्थिति का असर मासिक किस्त पर भी पड़ सकता है। यहां ये जानना भी जरूरी है कि ये ऑफर रेनॉल्ट फाइनेंस द्वारा ही उपलब्ध है।। कंपनी नई रेनॉल्ट ट्राइबर की खरीद पर 40,000 रुपये के बेनिफ्ट्स ऑफर कर रही है वहीं इस पर एक्सचेंज बेनिफिट्स और स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी दिया जा रहा है। हालांकि ये ऑफर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल जैसे राज्यों को छोड़कर अन्य सभी स्टेट्स में लागू है।

- Install Android App -