ब्रेकिंग
कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

बेहद ही कम खर्च 6,240 रुपये किस्त में 7-सीटर कार Renualt Triber घर ला सकते

बाइक की सवारी आसान और किफायती मानी जाती है, लेकिन तकरीबन हर कोई चाहता है कि वो एक अदद कार का मालिक हो। वहीं एक ऐसी कार खरीदना जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर कर सके काफी महंगा सौदा माना जाता है। यूटिलिटी व्हीकल्स अपने ख़ास उपयोगिता के लिए जानी जाती हैं, और इस मामले में MPV सेग्मेंट सबसे ज्यादा मशहूर हैं, क्योंकि इन कारों में एक साथ कई लोग बैठ सकते हैं। यूं तो इस सेग्मेंट में कई मॉडल बाजार में मौजूद हैं, लेकिन यदि आप एक किफायती एमपीवी खरीदने की सोच रहे हैं और बज़ट के चलते चिंतित हैं, तो रेनॉल्ट आपके लिए बेहतर मौका दे रहा है। आप बेहद ही कम खर्च में 7-सीटर कार Renualt Triber घर ला सकते हैं।

कार के फाइनेंस के बारे में जो जानकारी दी गई है वो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए EMI कैल्कुलेटर के अनुसार है। देश के अलग-अलग लोकेशन, बैंक, ब्याज़ दर, डाउन पेमेंट और लोन की अवधि में परिवर्तन होने पर इसमें भिन्नता संभव है। Renault की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए कैल्कुलेटर के अनुसार, आप सस्ती 7-सीटर कार Triber को बेहद ही कम EMI पर घर ला सकते हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5,91,800 रुपये है और यदि आप 2,15,800 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देते हैं तो लोन अमाउंट केवल 3.76 लाख रुपये रह जाता है। इस दशा में कैल्कुलेटर के अनुसार आपको हर महीने महज 6,240 रुपये बतौर मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। इस दौरान लोन की अवधि (टेन्योर) 84 महीनों की होगी। हालांकि कंपनी ये भी कहती है कि लोन अमाउंट और टेन्योर में बदलाव की स्थिति का असर मासिक किस्त पर भी पड़ सकता है। यहां ये जानना भी जरूरी है कि ये ऑफर रेनॉल्ट फाइनेंस द्वारा ही उपलब्ध है।। कंपनी नई रेनॉल्ट ट्राइबर की खरीद पर 40,000 रुपये के बेनिफ्ट्स ऑफर कर रही है वहीं इस पर एक्सचेंज बेनिफिट्स और स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी दिया जा रहा है। हालांकि ये ऑफर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल जैसे राज्यों को छोड़कर अन्य सभी स्टेट्स में लागू है।

- Install Android App -