बेड़िया l वेरसिंग को पाकिस्तान बार्डर से लाने के लिए परिजनों के पास नही है व्यवस्था, शासन से की गुहार
सुनील पटल्या बेड़िया । बेड़िया के नलवट ग्राम का गरीब आदिवासी वेरसिंग पिता भीमसिंग 35 वर्ष पिछले करीब पांच माह पूर्व घर से कही चला गया । पाँच महीनो के बाद परिजनों के पास बेड़िया थाने से फोन आया कि आपका भाई वेरसिंग पाकिस्तान चला गया । टीआई सौरभ बाथम ने बताया कि वेरसिंग राजस्थान गंगानगर पाकिस्तान बार्डर से फोन आया था |जिसकी सूचना परिजनों को दी गई है । परिजनो को वाहन की व्यवस्था कर वेरसिंग घर लाने को कहा है । परिजनों को वेरसिंग का पता चलने पर बड़ी प्रसन्ता होकर झूम उठे । वेरसिंग के भाई रामलाल ने बताया कि वेरसिंग मानसिक रूप से कमजोर है । वह शादीशुदा है उनकी पत्नी सोनू बाई व दो लड़की बबली व रोशनी है । रामलाल ने कहा कि हम छः भाई है हमारे पास मात्र दो एकड़ सुखी जमीन है । सभी भाई मजदूरी करते हैं । वेरसिंग का इलाज करवाने के लिए परिजनों ने जमीन को भी गिरवी रख दी है । उसके बावजूद भी सही नही हुआ । वेरसिंग पहले भी कही कई बार घर से चला गया था ढूंढने पर दो तीन दिन में मिल जाता था या घर आ जाता था । लेकिन इस बार पाँच महीने हो गए थे । हमने से आस ही छोड़ दी थी । भगवान ने हमको हमारे भाई से मिला दिया ।
पैसे की नही व्यवस्था कैसे लाए- वेरसिंग के भाई रामलाल ने बताया कि हमारे पास खाने की व्यवस्था तो नही है और इतनी दूर कैसे जायेगे । परिजनों का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाए ताकि हमारा भाई घर पर सुरक्षित पहुच सके ।