ब्रेकिंग न्यूज़ हरदा : खिरकिया नगर परिषद में इंद्रजीत खनूजा होगी अध्यक्ष, सिराली में अनिता अग्रवाल बनी अध्यक्ष
मकड़ाई समाचार खिरकिया/सिराली। हरदा जिले की नगर परिषद खिरकिया व सिराली में भाजपा की नगर परिषद बन गई है। दोनों जगह पर कुल 15 वार्डों में से भाजपा के 11, कांगेस के तीन व एक निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं।
खिरकिया में भाजपा की ओर से इंद्रजीत खनूजा व कांग्रेस से वंदना इरलावत ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। जिसके चलते अब इंद्रजीत खनूजा नगर परिषद की अध्यक्ष होंगी। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा से विजेंद्र गौर का नाम रायसुमारी में तय किया गया है।
उधर दोपहर 12 बजे के पहले कांग्रेस प्रत्याशी वंदना इरलावत के नाम वापस लेने ने भाजपा की इंद्रजीत खनूजा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गई है। हालांकि अभी अधिकृत घोषणा होना बाकी है।
सिराली में भी भाजपा का कब्जा
सिराली नगर परिषद की पहली अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए, जिसमें भाजपा की अनिता अग्रवाल को 9 और अनुराधा सोमानी को 6 मत मिले। इस प्रकार से अनिता अग्रवाल अब सिराली नगर परिषद की अध्यक्ष बन गई है।