मकड़ाई समाचार हरदा। शुक्रवार दोपहर क़ो आम आदमी पार्टी कि बैठक संपन्न हुई जिसमे खिरकिया टिमरनी सहित सभी कार्यकर्ता पधारे इस दौरान भोपाल से आए संगठन प्रभारी डी कोस्टा के द्वारा वलेटिन्यर मैपिंग कार्यक्रम संपन्न कर सदस्यो क़ो अवगत कराते हुए सदस्यता अभियान में करीब पचास लोगो से सदस्यता ग्रहण करवाई। दौ सो वलेन्टियार क़ो आम आदमी कि सदस्यता दिलवाई। जिसके अध्यक्षता रेवारम पटेल ने उनको बधाई देते हुए पार्टी कि प्रमुखता बताते हुए शहर कि समस्या से अवगत कराया। इस दौरान आम आदमी पार्टी से आनंद जाट एवं राम कृष्ण आंजने मथुरा प्रसाद शंकर लाल बांके आदि लोगो ने पार्टी क़ो मजबूती प्रदान करने हेतु संकल्प दिलाया। मंचन दिनेश पाटिल द्वारा किया गया। इस दौरान वार्ड से पार्षद चुनाव लड़े सभी सदस्यो क़ा सम्मान भी किया गया पार्टी क़ो मजबूत बनाने और पार्टी कि विचारधारा क़ो जन जन तक़ पहुंचाने क़ा संकल्प लिया गया। इस दौरान चंद्रनारायण कहार, लक्की तिवारी, महेश कुशवाह, अनिल संगुले, प्रवीण बर्गुजर, शेख नसीर व सभी सदस्य मौजूद थे।
ब्रेकिंग