मकड़ाई समाचार इंदौर। सोमवार सुबह शहर में बादल छाए रहे और गर्मी से राहत मिली। सोमवार को दोपहर में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। गौरतलब है कि रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी। बादलों व वर्षा ने शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज करवाई। इसके कारण शहरवासियों को गर्मी व उमस से कुछ हद तक राहत मिली। रविवार को अन्नपूर्णा क्षेत्र में दोपहर 11 बजे से 12 बजे के बीच तेज बौछारे पड़ी। एयरपाेर्ट क्षेत्र में दोपहर 12 बजे 20 मिनट के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई और एयरपोर्ट के वेदर स्टेशन पर शाम 5.30 बजे तक 0.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं रीगल क्षेत्र में भी दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई।
पिकनिक स्पाट पर लोगो की भीड़
मौसम के बदलाव के साथ पिकनिक स्पाट पर लोगो की खासी भीड़ उमड़ रही है मप्र मेें बहुत ही सुंदर स्थान है जहां पर साल भर लोग पिकनिक मनानेे जाते रहते है।दिन में पश्चिमी हवाएं 12 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी एचएस पांडे के मुताबिक वर्तमान में उत्तरी दक्षिण टर्फ लाइन दक्षिण पूर्वी मप्र से मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए कोमरीन तक जा रही है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वर्षा की गतिविधियां दिखाई दे रही हे। वहीं इंदौर सहित पश्चिम मप्र में हल्की वर्षा हुई। सोमवार को गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई गई है।