ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

मारपीट हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस नही कर रही गिरफ्तार खुलेआम घूम रहे आरोपी, प्रेस वार्ता कर लगाई इंसाफ दिलाने की गुहार

हरदा। अक्टूबर माह में सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सिंधी कॉलोनी निवासी दो पक्षों में विवाद हो गया था।दो सामाजिक बधुओ के इस विवाद ने कुछ ही दिनों में बड़ा रूप ले लिया और एक देखते ही देखते इस झगड़े ने उग्र रूप धारण कर लिया। मामला जान से मारने की धमकी, हमला ,मारपीट तक पहुंच गया।

इस मामले में हरीश पेशवानी के साथ कालोनी में रहने वाले गुलशन छाबड़ा, सुनील छाबड़ा ,आकाश पाहुजा और रवि पाहुजा ने उनके घर पर आकर हमला कर दिया। हरीश पेशवानी पर हुए जानलेवा हमले में हरीश के हाथ की एक उंगलि कट गई और सर में गंभीर चोटें आई ।
आज हरीश पेशवानी ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि गुलशन छाबड़ा और सुनील छाबड़ा ने चाकू से हमला किया था । बीच बचाव में जब मैंने चाकू के हमले को रोकने का प्रयास किया तब मेरे हाथ की उंगलिया कट गई तथा सर में भी गंभीर चोटें आई है मामले की शिकायत हरीश ने कोतवाली में की थी।
जिसमें पुलिस ने शिकायत पर धारा 325 326 का प्रकरण दर्ज किया ।
घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। हरीश ने कहा की एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे है। जिसके विडियो फोटो ग्राफ पुलिस अधीक्षक को देने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।
हरीश पेशवानी का आरोप है। की उक्त आरोपी आदतन अपराधी है। इनसे मुझे मेरे परिवार को जान का खतरा है। ये लोग मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना कर सकते है। उन्होंने मिडिया के माध्यम से इंसाफ दिलाने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

- Install Android App -

हरीश पेशवानी ने आरोप लगाया कि पुलिस के जांच अधिकारी संजय ठाकुर आरोपियों को गिरफ्तार करने से बच रहे हैं। उनका भी उनके घर दुकान पर आना जाना लगा है। इसको लेकर उन्होंने आईजी को भी शिकायत की है।

आरोपों के संबंध में क्या कहते है।
सुनील छाबड़ा

25 अक्टूबर 2023 की जो घटना है उससे मेरा और मेरे बेटे गुलशन छाबड़ा का कोई लेना-देना नहीं है हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं उस कैस में न्यायालय ने मेरे को मेरे बेटे गुलशन छाबड़ा को जमानत दे दी है इससे पहले भी यह हमारे पर झूठे केस बनवा चुके हैं जिनको न्यायालय ने हमको दोष मुक्त कर दिया है इस घटना से मेरा और मेरे बेटे गुलशन छाबड़ा का कोई लेना देना नहीं है।

सुनील छाबड़ा

 

क्या है शिकायत पत्र। एसपी को शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही।

प्रति,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, हरदा, जिला हरदा (म.प्र.)

आवेदिका

– श्रीमती कौशल्या पति वासुदेव पेशवानी, उम्र 68 वर्ष, निवासी बड़ी सिंधी कॉलोनी, हरदा, जिला हरदा (म.प्र.), मोबा. 9301199099

विषय

– अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाली गलौंच एवं जान से मारने की धमकी देने की एफ.आई.आर. करने एवं विगत् 2 माह से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने बाबत्।

महोदयजी,

विषयान्तर्गत निवेदन है कि मैं आवेदिका उक्त पते पर निवास करती हूँ। दिनांक 15/10/2023 को रात्रि के समय रवि पाहुजा और आकाश पाहुजा द्वारा मेरे घर पर घुसकर मेरे, मेरी बहुओं, मेरे नातियों और मेरे बेटों के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसका प्रकरण हरदा थाने में दर्ज है। इसके बाद आरोपियों द्वारा षड्यंत्र रचकर दिनांक 25/10/2023 की रात्रि को सुनील, गुलशन, आकाश और रवि द्वारा जान से खतम करने के आषय से मेरे बड़े बेटे हरीश के साथ मारपीट की गई, जिसमें उसके हाथ अँगुली कट गई, एक हाथ में फ्रेक्चर, सिर में गंभीर चोट आई, जिसका भी प्रकरण हरदा थाने में दर्ज है।

कल दिनांक 20/12/2023 को शाम 07:30-08:00 के मध्य में सिंधी कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे गई थी, गुरुद्वारे के सामने स्थित आकाश, रवि पाहुजा के घर से 3 अज्ञात व्यक्ति निकले और मुझे देखकर बोले कि अभी तो उसकी अँगुली काटी है अब बीच मोहल्ले में सबके सामने तलवार से टांगे काटेंगे, इसकी वीडियो फुटेज भी हमारे पास सुरक्षित है। जिसकी शिकायत मैंने दिनांक 20/12/2023 को थाना प्रभारी महोदय हरदा को की है।
इस प्रकार आरोपीगण द्वारा फरार होने के बावजूद निरन्तर हमारे परिवार को धमकियों दी जा रही है, जान से खतम करने की साजिशें रची जा रही है, मैं व मेरा परिवार इनकी धमकियों से काफी भयभीत है, ये हमारे परिवार के साथ कोई भी बड़ी वारदात कर सकते हैं, हमें इन लोगों से जान का खतरा है, जिसकी शिकायतें भी हम तत्काल समय पर वरिष्ठ अधिकारीगणों के समक्ष कर रहे हैं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि शीघ्र आरोपीगण के साथ संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर, कठोर कार्यवाही कर, फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी के आदेश प्रदान करने की कृपा करें।

दिनांक – 21/12/2023

आवेदिका कोशल्या पेसवानी श्रीमती कौशल्या वासुदेव पेशवानी

संलग्न
1) दि. 20/12/2023 को थाना प्रभारी महोदय हरदा को दिये आवेदन की छायाप्रति।

प्रतिलिपि
1) श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय हरदा, जिला हरदा।