ब्रेकिंग
देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा।

रहटगांव : जंगल में सैयद कंस्ट्रक्शन बना रहा था घटिया रोड, देर शाम अचानक पहुंच गए विधायक अभिजीत शाह,अधिकारी ठेकेदार को लगाई फटकार, देखे विडियो केसे करते है गोलमाल

टिमरनी : टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में पिछले जंगल में एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। वैसे तो जंगल में आदिवासी समाज के भोले भाले लोग निवास करते है। और उनकी अशिक्षा का फ़ायदा ठेकेदार खूब उठाते है।

पिछले 15 वर्षो से इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा घटिया निर्माण हुआ है। चाहे वो सड़क हो या सरकारी भवन अधिकारी ठेकेदार और क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय शाह के कार्यकाल में विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ। घटिया सड़को पुल पुलिया का निर्माण हुआ।  क्षेत्र में ट्राफिक का कम दबाव होने के बाद भी सड़के बनने के कुछ महीनो में ही दम तोड देती है। बीते कल क्षेत्र के विधायक अभिजीत शाह को ग्रामीणों ने शिकायत की थी की।

- Install Android App -

शिकायत मिलते है। विधायक अभिजीत शाह अपने निर्वाचित क्षेत्र मे हो रहे निर्माण कार्यों कि गुणवत्ता कि जांच निरीक्षण करने  देर शाम पहुंच गए। जहा मोबाइल टार्च की रोशनी में उन्होंने सड़क का निर्माण कार्य देखा।और घटिया निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

निर्माण एजेंसी सैयद कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही कायदा से केली तीन किलो मीटर सड़क बहुत ही घटिया कवालिटी के मटेरियल द्वारा बनाई जा रही थी। नर्मदा रेत कि जगह काली रेत मिला कर घटिया मटेरियल डाला जा रहा था। साथ ही पुरानी पुलिया के पाइप को नया बता कर पुलिया में लगाया गया था।

अभिजीत शाह ने मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में ठेकेदार अधिकारियों को भी फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत काली रेत का उपयोग नहीं करने नए पाइप पुलिया में लगाने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की निर्माण कार्य में लापरवाही और अनियमितता हम बर्दास्त नही करेगे। साथ ही उक्त निर्माण कार्य की जांच करवाने की बात कही है।