रहटाकला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पांच लोगों ने महिला पर किया जानलेवा हमला,जिला अस्पताल में भर्ती
मकड़ाई समाचार सिराली। सिराली थाना अंतर्गत ग्राम रहटाकला में पांच लोगों ने महिला से मारपीट की जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई । परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । रहटाकला निवासी रेखाबाई पति किशोर ( 35 वर्ष ) ने बताया कि गांव के रहने वाले सावन , गन्नू , तुलसीबाई , वीरेंद्र और सूरज ने पुरानी रंजिश के चलते पर लकड़ी से हमला किया । महिला ने बताया कि उसके साथ मारपीट होने के दौरान उसका बेटा संजय उसे बचाने के लिए आया तो उक्त लोगो ने उससे भी मारपीट की , जिसमें उसे भी चोटे आई ।
महिला ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है , लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है । पीड़िता ने एसपी से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की ।