ब्रेकिंग
चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत ! 

“राम और राष्ट्र” पर समझौता नहीं किया जा सकता-आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से 6 साल के लिए हुए निष्कासित

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव से पूर्व मप्र, उप्र और महाराष्ट्र में नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं| कोई बीजेपी का दामन थाम रहा है, तो कोई अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नही हैं |

- Install Android App -

विगत दिनों कांग्रेस द्वारा कार्यवाही कर उप्र के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के पार्टी से अलग कर दिया गया था। इसके बाद प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया उनके ऐक्स हेंडल पर देखने को मिल रही है। उन्होने लिखा कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जिस पार्टी के युवा नेता अपनी मां का सम्मान नहीं करते वह देश की विरासत को क्या संभालेंगे। कांग्रेस पार्टी में प्रियंका गांधी तक का सम्मान नहीं है।

कांग्रेस की इन्ही नीतियों की वजह से वरिष्ठ और समर्पित नेता एक  एक कर पार्टी छोड़ कर चले गए। मैं पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस से मुक्त कर दिया।यह कांग्रेस पार्टी सनातन को खत्म करने और राम का विरोध करने की कसम खा चुकी है। ऐसे लोग देश का भला कभी नहीं करेंगे। मेरा अगला कदम क्या होगा, यह मैं भी नहीं जानता हूं लेकिन 19 फरवरी के बाद काफी कुछ सामने आएगा।

इसी प्रकार से विदिशा से भी राकेश कटारे और उनके सहायोगी कांग्रेस का दामन छोड़ चुके हैं। इधर महाराष्ट्र से अशोक चाव्हाण भी कांग्रेस से अपना दामन छुड़ा चुके है। लगातार एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहें है।