लुटेरी दुल्हन पहुंची असली ससुरालः सुहागरात को ही सारे गहने लेकर हो जाती थी फरार, 15 शादियां कर कुंवारी बताने वाली महिला निकली 4 बच्चों की मां
मकड़ाई समाचार भोपाल। कुंवारे युवाओं को शादी के लिए हसीन और रंगीन सपने दिखाकर दुल्हन बनने वाली लुटेरी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई है। एमपी की पुलिस इस लुटेरी दुल्हन को बीते दो साल से तलाश कर रही थी। लुटेरी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए बकायदा गैंग भी बना लिया था। गैंग के 8 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गैंग के कई आरोपी सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार लुटेरी दुल्हन अपने गिरोह के साथ लोगों को ठगने का काम करती थी। फरारी के दौरान वो पता बदल बदल कर पुलिस को गुमराह कर रही थी।
बताया जाता है कि सुहागरात पर पति से घर के जेवर गिफ्ट में मांगकर अपने पास रख फरार हो जाती थी लुटेरी दुल्हन सीमा। पुलिस ने बताया कि खुद को कुंवारी बताने वाली सीमा असल में चार बच्चों की मां है। वो अब तक 15 शादियां कर लोगों को लूटकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर चुकी है। इस मामले को लेकर कांता प्रसाद नाथ ने मई 2020 में धोखाधड़ी की शिकायत की थी।