टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में हितग्राहियों को मिली सौगातें
मकड़ाई समाचार हरदा। विकास यात्रा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में इन दिनों जारी है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं ताकि वे इन योजनाओं का लाभ ले सके। इसी क्रम में मंगलवार को टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकड़ापानी में टिमरनी विधायक संजय शाह ने वंदना शंकर, सोनाक्षी सुनील व निर्मला गुल्लुसिंह को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
ग्रामीणों को मिले जाति प्रमाण पत्र और पेंशन के स्वीकृति पत्र
इसके अलावा विकास यात्रा के दौरान ग्राम भीमपुरा में हितग्राही शिवनारायण पप्पु, सोमसिंह रामदास, मांगीलाल बृजलाल, विश्वराज गोविन्द, संजना रामसिंग व रामसिंह चम्पालाल को जाति प्रमाण-पत्र प्रदान किये। ग्राम कुकड़ापानी में हितग्राही मोती, साबूलाल, श्रीराम, रामाधार, लच्छुराम व मुंशी, मुंशी को वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार ग्राम अजरूद रैयत में विकास यात्रा के दौरान कलीराम, रामकूबाई, चंदूलाल व नानकराम को वृद्धावस्था पेंशन तथा लीलाबाई, सुखिबाई, मिठीयाबाई व दीरूबाई को कल्याणी पेंशन स्वीकृत की गई।