ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दीवारों पर किये जा रहे नारा लेखन कार्य, जगह-जगह टीम के सदस्य ग्रामीणों को भी कर रहे जागरूक

हरदा। नेहरू युवा केंद्र हरदा में ग्रामीण युवा मण्डलों, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दीवारों पर नारा लेखन के माध्यम से लोगों में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। जिला युवा समन्वयक मोनिका चौधरी ने बताया कि स्वयंसेवक मयंक शर्मा, सुनील बिल्लौरे, पवन जाट, कल्पना कोशल नारे लिख रहे हैं। नारे के माध्यम से मास्क पहनने, साेशल डिस्टेंस की पालना करने, सेनेटाईजर का उपयोग करने। समय-समय पर हाथ धोने, कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने, कोरोना से लड़ना है, बीमारों से नहीं जैसे नारे लिख रहे हैं। इसके अलावा टीम के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रो में भी जाकर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक कर रहे है।