ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

सतना में हुआ दर्दनाक हादसा, खदान धंसने से 3 की मौत

सतना: जिले के धारकुंडी इलाके के बरो गांव में चूने की खदान धंसने से तीन ग्रामिणों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर धारकुंडी थाना प्रभारी राजेन्द्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। हालांकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई हो रही है बावजूद इसके पुलिस बल तथा सरकारी अमले द्वारा मलबे में से लाशों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
जानकारी के अनसार बरो गांव के चौधरी परिवार के 4 सदस्य दीपावली पर पुताई के लिए चूना निकालने खदान में गए थे। जहां खदान धसने से तीन की मौत हो गई जबकि चौथे ग्रामिण को चोटें लगी और किसी तरह उसने गांव पहुंच कर हादसे की जानकारी गांववालो को दी। बता दें कि पहले भी इस खदान में दबकर एक ग्रामिण की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन ने अवैध खदान पर रोक के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जिसके कारण यह हादसा हो गया।