ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

स्टेला गैंग के 7 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,85 मोबाइल और 5 बाइक की जब्त

वसई । राहगीरो से झपट्टा मारकर मोबाईल पर्स आदि छीनना चोरी आदि की घटनाओ ने लोगो को परेशान कर रखा। रास्ते चलते लोगो पर नजर टिकाए ये बदमाश अचानाक बाईक से आते लोगो के मोबाईल और पर्स आदि छीनकर बाईक से फरार हो जाते थें । इनकी शिकायते आस पास के कई थानो में भी थी। पुलिस ने बताया इन बदमाशो की गैंग स्टेला नाम से है। मुंबई से सटे वसई इलाके में आतंक स्टेला गैंग ने दहशत मचा रखी थी। लोगों का सड़क पर आना जाना दूभर हो गया था। वसई-विरार परिसर में चोरी की एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देने वाले आतंक स्टेला गैंग के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 85 मोबाइल और 5 बाइक जब्त की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी अय्याशी को पूरा करने के लिए चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे। लिहाजा मणिकपुर पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई। जिसके बाद पुलिस चोरी की एक वारदात के सीसीटीवी फूटेज की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। उसके बाद अन्य गैंग मेम्बरों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस की माने तो गिरफ्तार गैंग के आरोपियों ने अपने गैंग का नाम आतंक स्टेला गैंग रखा था। इस गैंग के सदस्यों पर वसई मणिकपुर पुलिस स्टेशन में 11, वालीव पुलिस स्टेशन में 2 और अर्नाला पुलिस स्टेशन में 1 मामला दर्ज है।