हरदा / कृषि मंत्री श्री पटेल ने “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत रविवार को हरदा के नेहरू पार्क में श्रमदान किया। श्रमदान के बाद मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई एवं हस्ताश्रर अभियान के तहत हस्ताक्षर भी किए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारतीय राजू कमेड़िया, जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ नागार्जुन बी गौड़ा, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया, संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी.परते, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू, एसडीएम श्री आशीष खरे, सीएमओ श्री कमलेश पाटीदार, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण सहित अधिकारी कर्मचारी, नागरिक एवं कालेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |