हंडिया थाना अंतर्गत गलत तरीके से अपराध पंजीबद्ध किये गए जिसकी पुनः जाँचकर कार्यवाही किये जाने हेतु जिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
मकड़ाई समाचार हरदा। हंडिया थाना अंतर्गत गलत तरीके से अपराध पंजीबद्ध किये गए जिसकी पुनः जाँचकर कार्यवाही किये जाने हेतु जिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल के नेतृत्व में पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने व् कांग्रेसजनों की उपस्थति में कांग्रेसजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी कि हंडिया थाना राजनितिक द्वेषता एवं सत्ता पक्ष के दवाव में कांग्रेसजनों के ऊपर झूठे अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जा रहे है। सत्ता पक्ष के दवाव में पुलिस एक पक्षीय कार्यवाही कर अपराधियों पर सामान्य धाराएँ एवं फरियादी पक्ष पर 307 जैसी गंभीर धाराएँ लगायी जा रही है।
वही हाल ही में ग्राम रिजगांव में जिन अपराधियों पर फरियादी को गंभीर रूप से जानलेवा हमला कर चोट पहुचाने पर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया जो की गलत व न्यायोचित नहीं है। इससे आमजन में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोष व्याप्त है। हंडिया थाने में कांग्रेसजनों के उपर पंजीबद्ध किये गए अपराधिक प्रकरणों की निष्पक्ष जाँच करायी जावे एवं दोषियों के उपर उचित कार्यवाही कराये जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागीरथ पटेल, महेश पटेल, कैलाश पटेल, जुगल पटेल, कमल बास्ट, राकेश सुरमा, धर्मेन्द्र चौहान, योगेश चौहान, अजय सिंह राजपूत, उत्तम तेनगुरिया, मनोज कुचबंदिया सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।