हरदा। जाली दस्तावेज के आधार पर कॉलोनाइजर द्वारा टीएनसी में नक्शा पास कराने को लेकर जांच शुरू। तीन दिन में मांगी रिपोर्ट ।
मकड़ाई समाचार हरदा । जनसुनवाई में कलेक्टर को प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा ने श्रीराम शरणम कालोनाइजर व अन्य दो द्वारा जाली दस्तावेज प्रस्तुत कर टीएनसी से नक्शा पास कराने के मामले में तहसीलदार को पत्र लिखा है।
एसडीएम ने तहसीलदार को पत्र में शिकायतकर्ता सूर्यकांत वर्मा द्वारा वर्णित तथ्यों के आधार पर सुरेश तुलसीराम लोहाना व अन्य दो के विरुद्ध जाली दस्तावेज मामले की जांच सौंपकर 3 दिन में रिपोर्ट चाही है।
मालूम हो, इस मामले ने शिकायतकर्ता सूर्यकांत वर्मा ने संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर की मांग की है। देखना यह है कि अब जांचकर्ता शिकायत में वर्णित तथ्य के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय को क्या जांच प्रतिवेदन सौंपता है ।