हरदा / कार्यालय अधीक्षक कृषि उपज मंडी हरदा राजेंद्र पारे ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. शासन एवं मंडी बोर्ड द्वारा मंडी हरदा में कृषकों को अपनी उपज विक्रय की प्रक्रिया के दौरान वर्तमान मंडी प्रांगण में सुधार, इन्फ्रास्ट्रचर में परिवर्तन सुविधा उपलब्ध कराई जाने एवं प्रवेश से भुगतान तक सुधार / परिवर्तन की आवश्यकता तथा इसी प्रकार व्यापारियों हेतु हाइटेक मंडी के रूप में परिवर्तित किया जाना है।
इस हेतु 25 जून 2021 को शासन के स्तर से अलग-अलग प्रदेशों के इंजीनियर, फिजिकल सर्वे हेतु सलाहकार, आर्किटेक्ट, कृषि विश्लेषक की टीम आई है, जो अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगी। तदुउपरांत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित हरदा मंडी को हाइटेक मंडी बनाया जावेगा।