ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

हरद: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

हरदा : जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों को रोकने में पुलिस प्रशासन ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की। इस घटना क्रम से ऐसा प्रतीत होता हैं कि भारतीय जनता पार्टी एवं उनकी सरकार द्वारा सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए हैं और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने एवं विफलता के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर अलोकतांत्रिक तरीके से सीधा हमला करने का मन बना लिया है। हरदा जिला कांग्रेस कमेटी इस प्रकार की घटना का पुरजोर विरोध करती हैं एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करती हैं साथ ही मध्यप्रदेश के हरदा सहित अन्य जिले में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि जबलपुर की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर साबित होती हैं प्रतीत होती हैं जबलपुर की घटना बेहद निंदनीय हैं कानून को तांख पर रख खुलेआम पुलिस की मौजूदगी मे तोडफोड करना अनुचित हैं इसी घटना के विरोध मे एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाना अत्यंत आवश्यक हैं जिससे भविष्य मे सांप्रदायिकता की आड़ मे एसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो।

- Install Android App -

पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने कहा प्रदेश मे ला एंड ऑर्डर जैसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आती जबलपुर जिला कांग्रेस कार्यालय मे तोड़फोड़ कर उग्र तरीके से कार्यालय को हानी पहुचाना सही नहीं हैं पुलिस प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम न करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें।

इस दौरान  गौरीशंकर शर्मा, जयप्रकाश त्रिपाठी, अमर रोचलानी, अहद खान, ब्लॉक अध्यक्षगण गोविंद व्यास, महेश पटेल, शंकर सोलंकी, सुरेन्द्र विश्नोई, राघवेंद्र पारे, मुकेश पाराशर,अजय सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, रमेश सोनकर, अक्षय उपरित, आशुतोष कोठारी, उत्तम तेनगुरिया, संजय जैन, संजीव गौर, अजय पाटील, राजकुमार झुरीया, योगेश चौहान, धर्मेन्द्र शिंदे, संतोष किरावर, सुनील गीते, सतीश कुचबंदिया, मेहर सिंह राजपूत, जुगल किशोर गौर, विक्की अली, भूपेश बाबल सहित बड़ी संख्या मे काँग्रेसजन मौजूद रहे।