ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए आयुष्मान आरोग्य शिविर हरदा: कृषि विशेषज्ञों ने खेतो में पहुंचकर  किसानों को दी सलाह हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शर... हंडिया:  मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी!दान पुण्य कर मांगी सुख समृद्धि... हरदा: स्वदेशी मेले की अनुमति निरस्त की जाएं! कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर से की मांग! Harda: पतंग उड़ाकर और तिल के लड्डू वितरित कर मनाई मकर संक्रांति Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद शिवपुर में कतिया समाज युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न वर्ष 2025 का आज पहला अमृत स्नान: लाखो साधु संतों सहित लाखो श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की...

हरदा: संस्कार’ स्कूल पर पालक ने लगाया अभद्रता का आरोप, कल करेंगे डीईओ से शिकायत, उप प्राचार्य ने कहा फीस बाकी, पालक ने की अभद्रता, वीडियो एडिट कर किया वायरल !

हरदा । संस्कार स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पालक ने स्कूल के प्रिंसिपल, वॉइस प्रिंसिपल पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। पालक छात्रा के अनुत्तीर्ण होने के बाद उसकी टीसी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने संस्कार स्कूल गए थे। स्कूल में पालक ने अभद्रता का आरोप लगाया जबकि स्कूल की तरफ से फीस बाकी होने व टीसी देने की बात कहते हुए पालक द्वारा चालीस मिनिट तक बहस करने व वीडियो बना उसे एडिट कर वायरल करने की बात कही गयी।

इधर, पालक द्वारा सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने की बात कही गयी है। स्कूल की तरफ से पालक के अभद्रता करने संबंधी कोई प्रमाण अभी सामने नहीं आया है। जबकि पालक द्वारा संस्कार स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य के बातचीत संबंधी वीडियो एक निजी वेब लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

- Install Android App -

इंस्टाग्राम पर उपलब्ध वीडियो में बड़ी संख्या में वीडियो पर पब्लिक कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है।

मकड़ाई एक्सप्रेस ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि और हकीकत जानने के लिए संस्कार स्कूल और पालक से उनका पक्ष जानना चाहा। क्या कुछ दोनों ने कहा पढ़िए ।

 

इनका कहना है – 

● पालक की बेटी की 12 कक्षा की फीस बाकी थी। फिर भी हमने टी सी दे दी। पालक प्राचार्य कक्ष में चालीस मिनिट तक बहस करता रहा। वीडियो एडिट करके चलाया। उन्होंने पहले अभद्र व्यवहार किया। हमें बोलने को मजबूर किया। उन्होंने जो अभद्रता की वीडियो नहीं दिखाया। वीडियो एडिट करके चलाया गया।

– जयंती चौहान , उप प्राचार्य, 

संस्कार विद्यापीठ स्कूल हरदा

 ● डीईओ को कल शिकायत करेगे। स्कूल में पढ़ाई नहीं हुई। कक्षा 12 बी में 55 बच्चों में से 40 फेल हो गए। मेरी बहन भी फैल हो गई। स्कूल में पढ़ाई नहीं होती।

मेरे पिताजी स्कूल गए थे। जब टीसी और मायग्रेशन कार्ड मांगा तो पैसे का दबाब बनाया। स्कूल वालो को पहले भी पढ़ाई नहीं होती बोला था। लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। जो 15 बच्चे पास हुए वो निजी कोचिंग जाते थे। इसलिए पास हो गए। उल्टा मेडम टेबिल पर हाथ पटककर पटककर अभद्र भाषा का उपयोग कर रही थी। आप वीडियो देख सकते हो। हम कल शिकायत करेगे। 

आदित्य पटेल , छात्रा का भाई