30 सितम्बर तक कोरोना वेक्सीनेशन का प्रथम डोज सभी को लगा दिया जाए

कलेक्टर  गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा
 कलेक्टर संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आगामी 30 सितम्बर तक जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत नागरिकों को कोविड वेक्सीनेशन का प्रथम डोज आवश्यक रूप से लगा दिया जाये। इसके लिये उन्होने सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी आवश्यक समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वर्तमान में लगभग 90 प्रतिशत आबादी को पहला डोज लगाया जा चुका है। शेष 10 प्रतिशत छूट गये नागरिकों को भी अगले 10-15 दिनों में टीकाकृत कर दिया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर जेपी. सैयाम सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

कलेक्टर गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी हेल्थ केयर वर्कर, गर्भवती महिलाओं व फ्रंट लाईन वर्कर्स को प्राथमिकता से टीकाकृत कर दिया जाये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार अब सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण होने लगा है। इसलिये टीकाकरण से छूट गये नागरिकों को टीकाकरण केन्द्र पर लाकर टीका लगवायें। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिये ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिये पंचायत पदाधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों की मदद भी ली जाये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण कार्य में ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति के सदस्यों की मदद भी ली जा सकती है।
टीकाकरण के लिये प्रेरित करने हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ बढ़ायें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के लिये फ्लेक्स व बैनर टीकाकरण केन्द्रों के आसपास व प्रमुख स्थानों पर न लगे होने पर नाराजगी प्रकट की तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी को निर्देश दिये कि टीकाकरण केन्द्रों व शहर के प्रमुख स्थानों पर टीकाकरण के लिये प्रेरित करने वाले शिक्षाप्रद फ्लेक्स व बैनर लगवायें। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि हरदा शहर में केवल 1700 नागरिकों ने अभी तक कोविड वेक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाया।