मकड़ाई समाचार छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बोरवेल में गिरे मासूम दीपेंद्र यादव को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि मासूम दीपेन्द्र 35 फीट की गहराई पर फंसा है। उसको निकालने के लिए टीम लगी हुई है। वहीं बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव की है। जानकारी के अनुसार, नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव के 5 साल का बेटा दीपेंद्र यादव बोरवेल में गिर गया है। वह परिवार के साथ खेत गया था, परिजन खेत में काम कर रहे थे, वह खेत में खेल रहा था, तभी बोरवेल में गिर गया।
बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि मासूम 35 फीट की गहराई पर फंसा है। बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। जेसीबी से टनल बनाया जा रहा है। बच्चा बात कर रहा है। लेकिन बारिश आने से रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान
वहीं इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है। सीएमओं ने ट्वीट कर लिखा-
छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है। मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे। हम सभी मिलकर प्रार्थना करें।