ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

गांव में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगो को स्वामित्व योजना का लाभ दिलाकर उनको जमीन का मालिक बनाया कृषि मंत्री कमल पटेल ने -उदयसिंह चौहान

मकड़ाई समाचार हरदा।
2 साल बेमिसाल कृषि मंत्री जी का कार्यकाल आज के दिन 2 वर्ष पूर्ण हुए। हरदा के लोकप्रिय विधायक कमल पटेल ने आज के ही दिन कृषि मंत्री पद की शपथ ली थी। जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक प्रतिनिधि उदयसिंह चौहान ने कहा कि उनके 2 साल के कार्यकाल में किसानों के हितार्थ उन्होंने कई योजनाओं को लागू किया है। हरदा जिले के लिए किसानों के लिए मूंग की फसल में पानी तीन बार कृषि मंत्री जी के प्रयासों से ही छोड़ा गया है। वही समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी कर इतिहास रचा गया है तथा गेहूं की तुलाई के बाद चने की खरीदी होती थी लेकिन कृषि मंत्री के प्रयासों से ही गेहूं से पहले अब चने की खरीदी होती है । जिले में आई प्राकृतिक आपदा से किसानों को राहत दिलाने का काम भी कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया है। किसानों को राहत राशि दिलाई एवं बीमा राशि भी दिलाई है । विधायक प्रतिनिधि श्री चौहान ने कहा कि किसानों को 2 साल के कार्यकाल में दो बार बीमा की राशि उनके खातों में आई है जिससे किसानों का जीवन स्तर बड़ा है कृषि को फायदा के धंधा बनाने के लिए कृषि मंत्री प्रयासरत है।गांव में रहने वाले नागरिकों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत उनके मकानों का मालिक बनाया गया है।
कृषि मंत्री जी के प्रयासों से देश के इतिहास में पहली बार रविवार को बैंक खुली है और बीमा किसानों के लिए बीमा कराया सिंचाई के क्षेत्र में हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचाई युक्त हो इसके लिए भी कृषि मंत्री जी के अथक प्रयास कर रहे हैं शीघ्र गंजाल मोरंड डेम का भूमि पूजन किया जावेगा। सड़कों के लिए भी हर गांव पक्की सड़क से जुड़े इसके लिए भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर योजना बनाई गई है अभी हाल में पीलिया खाल से होते हुए हरदा के बायपास को मंजूरी दी गई है जिसका कार्य प्रारंभ हो गया है इस प्रकार से कई किसान हितेषी निर्णय लेकर कमल पटेल जी ने किसानों के उत्थान के लिए कार्य किया है।