ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

पुलिस की लगातार छापेमारी में केशव गुर्जर के बाद, अब शीशराम गुर्जर भी अरेस्ट,डकैतों की पूरी गैंग का खात्मा

 मकड़़ाई समाचार राजस्थान| यूपी और एमपी में वांछित केशव गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद अब उसके राइट हैंड उसके छोटे भाई शीशराम गुर्जर को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसकी तलाश में चार पांच दिन से लगातार छापेमारी की जा रही थी और आखिर उसे काबू कर ही लिया गया देर रात। उस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि एक और डकैत को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर भी करीब पांच हजार का इनाम है।

शीशराम गुर्जर अरेस्ट

- Install Android App -

 हांलाकि इस मामले में अभी तक धौलपुर पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। मिला जानकारी के अनुसार पच्चीस हजार के ईनामी टपुआ शाहपुर के जंगलों में पुलिस सर्च आॅपरेशन चला रही थी। एसपी धमेन्द्र सिंह खुद इसे लीड़ कर रहे थे। आज तडके शीशराम गुर्जर के बारे में जानकारी मिली और उसे हथियारों की नोंक पर अरेस्ट कर लिया गया। बताया जा रहा है कि उसे गन प्वाइंट पर लेकर सरेंडर करने के लिए कहा गया और जान का खतरा देखकर उसने हथियार गिरा दिए एवं सरेंडर कर दिया।
पूरी गैंग का खात्मा
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने केशव गुर्जर गैंग के दो बड़े बदमाशों को दबोचा था। इनमें से एक केशव का रिश्तेदार था। केशव की गिरफ्तारी के बाद दोनो जंगल में छुपे हुए थे। उनसे पूछताछ की तो केशव के छोटे भाई शीशराम के बारे में जानकारी मिली। आज तड़के शीशराम को भी काबू कर लिया गया। उसकी लोकेशन कई दिनों से ट्रेस की जा रही थी। बताया जा रहा है कि अब पूरी गैंग का खात्मा हो चुका है। आज दोपहर बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।