मकड़ाई समाचार हंडिया। हरदा जिले में मादक पदार्थ की सप्लाई जमकर हो रही है। हंडिया पुलिस ने रविवार रात को भमौरी के पास एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। आरोपी पैदल झोले में डोडा चूरा लेकर जा रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
सूत्र बताते हैं कि ग्रामीण इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी जमकर हो रही है। इसमें युवा नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं। इस लत से बचाने के लिए जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की जरूरत है। सबसे बड़ी बात यह है कि तस्करी के मामले में युवा ही आरोपी हैं। राजस्थान और मंदसौर से जिले में मादक पदार्थ सप्लाई हो रहा है।
हंडिया के एसआई सीताराम पटेल ने बताया कि रिजगांव निवासी आरोपी बलराम पिता राधेलाल 30 साल पैदल बोरे को कंधे पर लेकर जा रहा था। उसे भमौरी के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। करीब 18 हजार रुपए कीमत का 4 किलो 200 ग्राम अफीम का डोडा चूरा जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
साभार@भास्कर