ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

मप्र. के कई जिलों में आज भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना

मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर | शहर में शुक्रवार सुबह धूप खिली और दक्षिणी हवाएं 17 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। गुरुवार रात शहर के कई इलाकों में वर्षा हुई। कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा हुई। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर 2.4 मिलिमीटर वर्षा दर्ज हुई। सुबह शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 18.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दोपहर बाद बादल छाएंगे और शाम तक शहर में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

- Install Android App -

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह बादल छाए और दोपहर में धूप खिली। दिन में सूरज की बादलों साथ लुका छिपी जारी रही। दोपहर में भवरकुंआ व एयरपोर्ट सहित शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर शाम 5.30 बजे तक 0.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। गुरुवार को शहर में दक्षिणी पश्चिमी हवाएं 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली।

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, शुक्रवार को भी शहर में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस वजह से अगले दो से तीन दिन तक गर्मी का असर गायब रहेगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा। गुरुवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 35.1 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान व राजस्थान की सीमा पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का घेरा भी सक्रिय है। इसके अलावा मराठवाड़ा होते हुए अंदरुनी कर्नाटक तक द्रोणिका लाइन जा रही है। इस वजह से इंदौर सहित प्रदेशभर में अभी अरब सागर से नमी आ रही है।