ब्रेकिंग
सांसद दुर्गादास उइके के पूर्व प्रतिनिधि की महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी से बवाल, नेता प्रतिपक्ष ... अवधी बोली के प्रचार प्रसार में जुटे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री महाराज खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसर... छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म: अपने 2 दोस्तो को भी गंदे काम मे शामिल: नाबलिक छात्रा ने मां के साथ... हरदा: ठेकेदार ने भुगतान न होने से किया कार्य बंद। निर्माण स्थल पर पोस्टर लगाकर दी सूचना इंदौर: बुर्का पहन सिपाही और ड्राइवर ने डेढ़ करोड़ और 25 तोला सोना चोरी किए: लिव इन पार्टनर को धोखा द...

बैंक से लोन लेते समय ध्यान में रखें ये बातें, वरना हो सकता है भारी नुकसान, जानें नया अपडेट

Personal Loan : आज के समय हर किसी को पैसो की जरुरत होती है। लोगों की लाइफस्टाइल के हिसाब से खर्चों में भी इजाफा होता रहता है। वहीं कम आय होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे में अपनी आवश्यकताओं के समय लोग पैसे उधार ले लेते हैं। इसके लिए सही माध्यम बैंक हैं जिसकी तरफ रूख करते हैं।

Personal Loan

बैंक से आप अपनी जरुरतों के हिसाब से जितना चाहें उतना पैसा आराम से ले सकते हैं। इसके बाद बैंक आपकी योग्यता चेक करके लोन की रकम को अप्रूव या फिर रिजेक्ट भी करता है। बहराल जब भी बैंक से लोन लें तो एक जरुरी बात जरुर ध्यान में रखें। इससे लोन की रिपेमेंट पर काफी प्रभाव पड़ता है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

पूरी जानकारी करें चेक

- Install Android App -

वहीं बैंक से लोन लेने पर बैंक के द्वारा लोन पर ब्याज भी लगाया जाता है, बैंक की ब्याज दर लिए जाने वाले लोन के तरीके पर निर्भर करती है। बहराल जब भी लोग लोन लेने के लिए आवेदन करें तो उनको एक खास बात जरुर ध्यान रखनी है। जानकारी भरने के बाद एक बार क्रॉस चेक जरुर कर लें। कि लोन पर लगने वाला ब्याज कितना लगेगा।

लोन पर कितना लगेगा ब्याज

वहीं अगर आप लोन लेने जा रहे हैं जिसमें पर्सलन लोन, होम लोन, व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन, आदि तरह के लोन शामिल हैं। तो उससे पहले आप लोन की सारी डिटेल को चेक करें और ये भी चेक करें कि कौन सा बैंक कितना ब्याज प्रदान कर रहा है। इसके साथ में प्रोसेसिंग फीस कितनी लग रही है। इसके साथ में ये भी देंखे कि इसें कितना चार्ज लग रहा है।

जहां पर कम हो प्रोसेसिंग फीस

वहीं ये भी चेक करें कि आपके द्वारा लगने वाला ब्याज कम हो। इसके साथ में प्रोसेसिंग फीस भी ली जा रही है। इन बैंकों में लोन के लिए आवेदन करना काफी लाभदायक हो सकता है। इस समय लोन लेते समय ये ध्यान देना है कि आपको कहां पर लोन लेने पर ब्याज काफी कम मिलेगा। इसके साथ में सस्ते लोन के क्या फायदें होंगे।