ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ...

M.p News : उज्जैन के शमशान में कमलनाथ की जीत को लेकर चल रहा है, तांत्रिक अनुष्ठान

 

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : म.प्र.  विधानसभा चुनाव 2024 की चर्चा सभी ओर है, जहां मुकाबला सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है बाकि तो सहायक पार्टिया जो सरकार बनाने में अहम साबित होती है। चुनाव का जब भी दौर आता है | तो प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने अपने मतदाताओ को रिझाने के लिए तमाम तरह के प्रयास करते है। इनके अलावा पूजन पाठ और अनुष्ठान भी कराए जाते है। वहीं कुछ स्थानों पर तंत्र अनुष्ठान होते है जैसे उज्जैन, नलखेड़ा जहां श्मशान में तांत्रिक क्रिया होती है तो दतिया में मां पीताम्बरा पीठ में अनुष्ठान कराए जाते रहे है।

म.प्र. में चुनाव के दौरान कडकनाथ की बात जरुर होती है जो काले रंग का मूर्गा होता है | जिसका मांस और खून भी काला होता हैं। जो कि चुनाव जीतने के लिए अनुष्ठान के दौरान बलि दी जाती हैं ऐसे जानकारी में आया है। सियासत के गलियारो से एक बात निकलकर आ रही है कि उज्जैन के शमशान में कमलनाथ की जीत को लेकर तांत्रिक अनुष्ठान चल रहा है। इस बात की चर्चा पूरे शहर में भी है | जहां चक्रतीर्थ में  5-6 तात्रिक कमलनाथ की फोटो, शराब, नींबू, पुतलियां के साथ अनुष्ठान करते देखे गए है।
बढ़ी बात तो यह है कि इस अनुष्ठान में लगे हुए तांत्रिक भी स्थानीय नही है। यह लोग रात में करीब 9 से 1 बजे तक 4घंटेे शाबर मंत्र पढ़ते हैं ऐसा नजारा यहां पर रोज देखने को मिल रहा है। अनुष्ठान मां बगलामुखी भैरवी और भैरवनाथ के सामने चल रहा है। ये सब कुछ कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए हो रहा है। अनुष्ठान कौन करा रहा है इस बात का खुलासा अभी तक नही हो पाया है। उज्जैन में सबसे उपयुक्त चक्रतीर्थ श्मशान घाट है। यहां रात में तांत्रिकों का जमावड़ा लगने लगा है। कुछ तांत्रिक शक्तियों की प्राप्ति के लिए तंत्र साधना कर रहे हैं। वहीं कुछ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए तंत्र क्रिया कर रहे हैं।चक्रतीर्थ पर तंत्र साधना कर रहे भय्यू महाराज ने बताया कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए यह तंत्र साधना की जा रही है।