ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

अब तो घर से ही बुजुर्ग और दिव्‍यांग, कर सकेंगे मतदान – सारिका घारू

अब दिव्‍यांगता या उम्र नहीं है कोई बाधा, कर लो अब पूरे मतदान का वादा, कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सीनियर मतदाताओं के लिये सारिका द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम –

- Install Android App -

नर्मदा पुरम : अब तो घर से ही बुजुर्ग और दिव्‍यांग , कर सकेंगे मतदान । 80 साल से अधिक की आयु के व्‍यक्ति और कोई दिव्‍यांग जिनकी दिव्‍यांगता 40 प्रतिशत से ज्‍यादा है यदि वो पोस्‍टल वैलेट के विकल्‍प को चुनना चाहें तो उनको घर पर ही मतदान की सुविधा दी जायेगी। मतदान की तिथि अर्थात 17 नवम्‍ब्‍ार से 5 से 7 दिन पहले घर पर ही इनका मतदान करवाया जायेगा । कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम में स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने भारत निर्वाचन आयोग की इस सुविधा की जानकारी देते हुये बताया कि फार्म 12 डी जिसे बीएलओ के माध्‍यम से वितरित किया जाकर इन मतदाताओं से उनका विकल्‍प लिया जायेगा ।

सारिका ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं उनको इसके बारे में सूचित किया जायेगा, उनको रूटचार्ट बताया जायेगा, दलों के बारे में बताया जायेगा, किस दिन कहां मतदान हो रहा है इसके बारे में जानकारी दी जायेगी और सारी प्रक्रिया वही अपनाई जायेगी जो मतदान केंद्र में होती है । वीडियोग्राफर, माईक्रोआब्‍जरवर भी होंगे । इसमें वहीं माहौल एक घर में भी क्रियेट किया जायेगा जो कि एक मतदान केंद्र में होता है । सारिका ने जानकारी दी कि यदि इस श्रेणी के मतदाता मतदान केंद्र पर आकर मतदान करना चाहता है तो चुनाव आयोग द्वारा इन्‍हे सभी आवश्‍यक सुविधायें मतदान केंद्र पर उपलब्‍ध कराई जायेगी चाहे वो रैंप हो , व्‍हीलचेयर हो या वालेंटियर की मदद हो । मध्‍यप्रदेश में दोनो श्रेणी अर्थात दिव्‍यांग एवं 80 साल से अधिक आयु वर्ग के लगभग 12 लाख मतदाता हैं जो घरबैठे मतदान करने की पात्रता रखते हैं । तो अब दिव्‍यांगता या उम्र नहीं है कोई बाधा, कर लो अब पूरे मतदान का वादा ।