ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

Harda: हरदा जिले में आदिवासी समाज की 5 साल की बालिका के साथ हुए अमानवीय अत्याचार पर खामोश क्यूं है, जनप्रतिनिधि और मीडिया !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा : जिले में महिलाओ के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है। जिसमें सिराली और रहटगांव वनक्षेत्रो से नाबलिक बालिकाओ को गुमराह कर अपहरण करना या उन्हे जबरन उठाकर ले जाकर दुष्कर्म करने की घटनाएं बढती जा रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आया। जहा आदिवासी बालिका को पिछले सप्ताह  रविवार को आदिवासी पांच साल की बालिका को दो लोग उठाकर जंगल की ओर ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म किया दूसरे दिन सुबह गांव के बाहर नाले के पास छोड़कर भाग गए। बालिका के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमे पुलिस द्वारा एक अपराधी को गिरफतार किया और दूसरे की खोज की जा रही है जिस पर पुलिस कप्तान द्वारा अपराधी का पता बताने पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।इधर पीड़िता मासूम का भोपाल में इलाज चला, वह जिंदगी मौत की जंग लड़कर बीते कल ही लौटी है। देखे विडियो –

अब बात यह है कि इस अमानवीय घटना ने उस आदिवासी परिवार को झकझोर कर रख दिया है | सोचिए जिस परिवार की 5 वर्ष की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ और शरीर पर 20 जगहों पर खरोंच के निशान है। ऐसे परिवार क्या गुजर रही होगी। जिले की मीडिया,जनता और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का आलम देखिए की एक नेता और समाजिक संगठनों के मंच पकड कार्यकर्ता उस परिवार को सांत्वना देने नही गए। हरदा और टिमरनी विधानसभा के पूर्व विधायक मंत्री और वर्तमान विधायक भी अभी नही पहुंचे और नही सोशल मीडिया एकाउंट से उन्होने पीढ़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जबकि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग हर एक जनप्रतिनिधि को करना चाहिए।

बड़े ही गहरे दुख के साथ मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उस आदिवासी पीढ़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हैं। और जिला प्रशासन से दोनो आरोपियों को फांसी की सजा की मांग हरदा एडवोकेट संघ से मांग करता है। की ऐसे अपराधियों के केस न लड़े। और मानवता का परिचय दे। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।

- Install Android App -

नाबालिक बच्ची के गैंगरेप के फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग , जयश ने एसपी को सोपा ज्ञापन –

क्या लिखा है शिकायत पत्र में।

प्रति

श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदयजी हरदा जिला हरदा म०प्र०

विषयः- नाबालिक बच्ची के गैंग रेप फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने बाबत्।

महोदयजी,

जैसा कि ज्ञात है कि विगत दिनों रहटगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बच्ची के साथ दो लोगों द्वारा दुराचार किया गया है

जिसमें से एक आरोपी अभी तक फरार है इस प्रकार के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने से ऐसे आरोपियों के होसले बुलंद होते हैं।

आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके फाँसी की सजा दिलायी जाये।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त बच्ची के साथ गैंगरेप करने

वाले दूसरे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की फास्ट्रेक कोर्ट में मामला चलाया जाकर पीड़ित बच्ची व परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाये ।

तीन दिवस के भीतर फरार आरोपी की गिरफ्तारी नही होती है तो जयस द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस व प्रसाशन की होगी।

आवेदक
राकेश काकोड़िया जिला अध्यक्ष