ब्रेकिंग
बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल 

विकसित भारत यात्रा सहित आगामी 1 माह के कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

हरदा। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हरदा कमल कुंज में जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष ,मंडल महामंत्री ,मोर्चा अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों  के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया ।

जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में मोदी जी के विकसित भारत की परिकल्पना के कार्यक्रमों में संगठन का सहयोग एवं एक माह तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई इस बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी पंकज जोशी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने सभी मंडलों मैं इस कार्यक्रम को लेकर बैठक करने हेतु निर्देशित किया आगामी 1 एवं 2 तारीख को हरदा जिले के सभी 8 मंडलों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा इसी क्रम में 31 दिसंबर को माह के अंतिम रविवार के दिन होने वाली मोदी जी के मन की बात को लेकर प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने हेतु कहा गया ।

बैठक में नमो ऐप को लेकर भी चर्चा की गई नमो ऐप के माध्यम से संगठन के प्रत्येक कार्य को केंद्रीय नेतृत्व तक सीधा भेजने की व्यवस्था है एवं संगठन एप के माध्यम से प्रत्येक पदाधिकारी का प्रवास सुनिश्चित होकर होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थिती एवं हितग्राहियों के साथ फोटोग्राफ्स अपलोड किए जाएंगे ।

- Install Android App -

पार्टी का सदस्यता अभियान ,24 जनवरी से नव मतदाता अभियान ,लोकसभा हेतु जन मत सर्वेक्षण, मंडल में निवास करने वाले ऐसे बच्चे जो पुरस्कृत किए गए हो उनका सम्मान ,मंडल में खेल पप्रतिस्पर्धाओं हेतु विधायक /सांसद कप, विकसित भारत यात्रा के लिए 10 लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनना, माइक्रो डोनेशन अभियान ,मतदाता चेतना अभियान ,गांव चलो अभियान, लाभार्थी संपर्क, मोर्चाओं की संयुक्त बैठक, किसान मजदूर सम्मेलन ,अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन हेतु पीले चावल देकर आग्रह करना ,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, नमो वॉरियर्स बनाना , कमल शक्ति वॉरियर्स बनाना ,अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के साथ संपर्क ,युवा चौपाल ,पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं से संवाद करना इत्यादि कार्यक्रम एक साथ चलेंगे।

हरदा जिले में चलने वाली विकसित भारत यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई विभिन्न मोर्चा को आने वाले समय में उनके मोर्चा अनुसार कार्यक्रम दिये गए ।

इस बैठक में वरिष्ठ नेता अशोक जैन ने बैठक की अध्यक्षता की इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ,जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला,भागवत ढोके, सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पटेल, राजू कमेंडिया, जगदीश सोलंकी ,नितेश बादर लोकेश मराठा, राधेश्याम गौर, गया प्रसाद पांडे, विजय जेवलिया मनीष निषोद सहित मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे।