ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

Big News Sirali/Harda: किसानो के खेतो में पानी की मोटर चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा, मोटर की जप्त, दो अन्य युवक की तलाश

सिराली : पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी (खिरकिया) राबर्ट गिरवार द्वारा जिले में अपराधो पर अंकुश हो इस पर लगातार सूचना तंत्र सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश के बाद थाना क्षेत्र में पुलिस अलग अलग जगह कार्यवाही कर रही है।
आज सिराली पुलिस को किसानो के खेतो से मोटर चोरी की घटनाओं में सफलता मिली। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति एक पानी की मोटर लेकर बेचने की फिराक मे बस स्टेंड सिराली की तरफ गये है।जो की चोरी की है। सूचना पर तत्काल टी आई अमित भावसार ने टीम का गठन किया।

कार्यवाही करते हुए तीनो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिनके पास एक पानी की मोटर मिली जिसके संबंध मे कागजात पूछताछ पूछने पर उनके द्वारा कोई जानकारी नही दी गई । तीनो को थाना लाकर पूछताछ की गई पूछताछ पर उक्त मोटर के संबंध में दिनांक 22.12.23 को ग्राम मुंडा सेल से अपने अन्य 02 साथी शांतिलाल यादव एवं अक्षांश योगी के साथ मिलकर चोरी करना बताया। तीनो ही आरोपियो से ओर प्रथक-प्रथक से पूछताछ किये जाने पर 04 अन्य मोटरे अलग अलग दिनांक/स्थान से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने विधिवत बताए गए स्थान से मोटर बरामद की।

- Install Android App -

पकड़े गए आरोपियों के नाम…

क्र. नाम गिरफ्तार आरोपी अपराध धारा जप्त सामग्री
1 शुभम पिता पूनम कहार 379 भादवि 01 पानी की मोटर (कीमती 30,000 रुपये)
2 महेश पिता पूनम कहार 379 भादवि 01 पानी की मोटर (कीमती 32,000 रुपये)
3 नेमीचंद पिता पूनमचंद कीर 41(1-4) जा. फौ 03 पानी की मोटर (कीमती 90,000 रुपये)

पुलिस ने तीन आरोपीयो लगभग कीमती 1,52000 रुपये की कुल 05 मोटर विधिवत जप्त की गई. आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा एवं 02 आरोपी फरार है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।।

इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- चोरी के खुलासे में थाना सिराली से थाना प्रभारी निरीक्षक अमित भावसार, सउनि जितेन्द्रसिह राजपूत, सउनि कमल किशोर मांझी, प्रधान आरक्षक 92 प्रमोद साहू, आर. 255 अनूप उईके, आरक्षक 149 सौरभ भलावी, आर. 343 रवि तिवारी की महत्वपुर्ण भूमिका रही।