हरदा : बीती रात को सिराली टिमरनी क्षेत्र में हुई बारिश और ओला अतिवृष्टि के कारण टिमरनी विधानसभा में कई जगह किसानों को हानि हुई । उनकी फसल चौपट हो गई। जिसके चलते सिराली ब्लॉक के ग्राम मगरया , सांवरी , झिरपी , पटालदा , कुंबीखेड़ा , आर्या अन्य गांव का दौरा आज विधायक अभिजीत शाह ने किया और किसानों के दर्द को समझा एवं तहसीलदार , नायब तहसीलदार , पटवारी , राजस्व निरक्षण अमले के साथ बीमा कंपनी के कर्मचारियों को आदेशित किया। की प्रत्येक किसानों के खेत में जाकर सर्वे करते हुए शत प्रतिशत नुकसान को दर्ज करते हुए सभी किसानों को मुआवजा दे। साथ ही विधायक अभिजीत द्वारा कहा गया के जिन भी घरों को क्षति हुई है उनको आरबीसी 6 – 4 के अंतर्गत मुआवजा मिले ।
मौके पर विधायक प्रतिनिधी महेंद्र सिंह नागू पटेल , सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश रानवे अन्य साथी मौजूद रहे ।