ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

उज्जैन : धोखाधड़ी करने पर महामंडलेश्वर पद व अखाड़े से मंदाकिनी का निष्कासन, अस्पताल में भर्ती

निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज ने की कार्रवाई, गलत आचरण व ठगी कि और कई शिकायते पहुंची –

जगदीश परमार ब्यूरो, उज्जैन : एक संत को महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर की गई 7.50 लाख की धोखाधड़ी के मामले में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े ने महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी को पद के साथ अखाड़े से निष्कासित कर दिया। उज्जैन प्रवास पर आए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्रपुरी जी महाराज ने स्थानीय वरिष्ठ संतों से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया।
मंगलवार दोपहर पंचायती निरंजनी अखाड़ा बड़नगर रोड पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने साफ कह दिया कि जो भी गलत आचरण करेगा वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहे।

उज्जैन के एक संत सूरेश्वरानंद महाराज को बाले महामंडलेश्वर बनाने का झांसा देकर मंदाकिनी पुरी ने उनसे 7.50 लख रुपए नगद ऐंठ लिए। मांगने पर जब रुपए वापस नहीं दिए तो पीड़ित संत द्वारा उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई। यह मामला संज्ञान में आने के साथ ही इस तरह की ठगी के शिकार हुए और भी कहीं पीड़ित अखाड़े पहुंचे और अपनी आप बीती सुनाई। आरोपों कि गंभीरता देखते हुए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज एवं सचिव श्री महंत रामरतन गिरी जी महाराज ने मंदाकिनी पूरी को महामंडलेश्वर पद एवं अखाड़े से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया। साथ ही कहा कि जो भी शिकायत है हमारे पास आएगी उसकी जांच कराई जाकर आगामी कार्रवाई करेंगे।
मालूम हो कि महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर साथ ही शासकीय स्तर पर कई पदों का प्रलोभन दिलाने को नाम पर मंदाकिनी पुरी ने कई लोगों से धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। गत दिनों अखाड़ा परिसर में किए गए यज्ञ के नाम पर भी मंदाकिनी पुरी से जुड़े कई लोगों द्वारा अवैध चंदा वसूल की गई है इस पर भी अब अखाड़े द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमंत रामरतन गिरी जी महाराज ने दी।

स्थानीय संत मंडल ने भी किया निस्काषित –

- Install Android App -

अखाड़ा द्वारा की गई कार्रवाई के बाद उज्जैन के स्थानीय संत मंडल द्वारा भी तुरंत प्रभाव से मंदाकिनी पूरी को निष्कासित कर दिया गया। जानकारी स्थानीय संत मंडल के अध्यक्ष श्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज जूना अखाड़ा ने दी और कहां की आगामी किसी भी धार्मिक कार्यक्रम, कथा भंडारे आदि में मंदाकिनी पूरी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

इधर पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी उज्जैन जिला अस्पताल में आईसीयू में डॉक्टर ने एडमिट कर दिया है ।अभी डॉक्टर अजय निगम ने बोला स्वास्थ्य ठीक है लेकिन अभी आईसीयू में कुछ समय रखना जरूरी है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –