ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

हंडिया : शहादत दिवस पर विधायक व सीआरपीएफ ने गांव जाकर शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

हंडिया : हंडिया तहसील के सालियाखेड़ी निवासी सिपाही शहीद इलाप सिंह पटेल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 168 बटालियन में पदस्थ थे।दिनांक 08 मई 2010 को 168 बटालियन की एक टुकड़ी अपनी एक कंपनी लोकेशन पर सुरक्षा सामग्री और जीवन रक्षक दवाएं इत्यादि पहुंचाने के बाद बीजापुर स्थित अपने मुख्यालय की ओर लौट रही थी। यह पार्टी एक बम निरोधक वाहन में सवार थी। जैसे ही यह पार्टी बीजापुर घाटी क्षेत्र में पहुंची तो घात लगा कर बैठे माओवादियों ने वाहन को लक्ष्य कर एक जबरस्त आईड विस्फोट किया और पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

वाहन सीधे विस्फोट की चपेट में आ गया और इसमें सवार सभी जबान बुरी तरह से घायल हो गये। मगर घायल होने का बावजूद बल के कार्मिकों ने अपने हथियार सभाल कर फायर का जवाब दिया। इस कड़े प्रतिरोध के कारण माओवादी अपना स्थान छोड़ कर भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में बल के 08 वीर कार्मिक वीरता से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। जिसमें शहीद सिपाही इलाप सिंह पटेल माओवादियों से लड़ते हुए कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त हुए। वीर शहीद इलाप सिंह पटेल की आज 14 बी पुण्यतिथि पर सीआरपीएफ बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट गोविंद सिंह सहायक उप निरीक्षक शंभू राम स्वामी, हरदा विधायक आर के दोगने, बीर शहीद इलाप सिंह पटेल की पत्नी उमा पटेल, बड़े भाई गुमान पटेल एवं गुलाब सिंह पटेल सरपंच जाड़ा केवट ,सरपंच सुनील चौहान, सचिब रामजीवन दुबे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शहीद के स्मारक पर पहुंचकर शहीद इलाप सिंह पटेल के स्मारक एबं चित्र पर माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक आर के दोगने ने शहीद इलाप सिंह पटेल की स्मारक पर विद्युत व्यवस्था एवं फर्श निर्माण के साथ ही आसपास बगीचा बनाये जाने की घोषणा की।

- Install Android App -

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –