MP News : घोर कलयुग चार वर्षो से अपनी नाबालिग बेटी से हैवान पिता करता आ रहा दुष्कर्म, जब छोटी बेटी से किया प्रयास और पोल खुलने पर पागलपन का कर रहा अब नाटक
घोर कलयुग आ गया है । ऐसी बात लोग सपने में भी सोच नही सकते आज वह सब सुनने और देखने को मिल रहा हैं एक कलयुगी बाप अपनी ही सगी बेटी के साथ 4 साल से दुष्कर्म करता आ रहा हैं। जब दूसरी बेटी के साथ हरकत करने पर पोल खुली तो अब पागलपन का नाटक कर रहा हैं|
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अशोकनगर : एक ऐसा कलयुगी पिता जिसकी हरकत कर सुन कर हर एक शर्मिंदा हो जाए मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का हैं जहां आरोपी ने 17 वर्षीय बड़ी बेटी से चार वर्षो से दुष्कर्म करता आ रहा था।
छोटी बेटी के साथ भी दुष्कर्म –
अभी कुछ दिनो पूर्व फिर उसने अपनी छोटी बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया।घटना 21 मई की है जब मां घर से बाहर गई हुई थी तब पिता ने अपनी छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। मां के लौटने पर छोटी बेटी ने सारी बात बताई। मां बेटी दोनो थाने में पहुंचकर कलयुगी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बड़ी बेटी ने पुलिस को बताया कि जब उसके पिता ने उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया था तब उसकी उम्र 13 वर्ष की थी।इस बात की जानकारी मां को दी थी तब पिता ने मारपीट कर धमकाया था। पिता को शराब पीने की आदत हैं।
पागलपन का करने लगा नाटक –
मां बेटी की शिकायत पर जब पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर गई तो वहां पर वह पागल होने का नाटक करने लगा। इधर पुलिस ने उसे पकड़ थाने लाई और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।