Mp Breaking: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवक ने पत्नी सहित परिवार के 8 सदस्यों की हत्या के पीछे क्या है ?? जब युवक मानसिक रोगी था तो 8 दिन पहले क्यों उसकी शादी की!
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी एक अन्य परिवार का सदस्य घायल है। उस पर भी जानलेवा हमला किया उसके बाद गांव से कुछ दूरी पर एक पेड़ के ऊपर उसने फांसी लगा ली। यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के बोदल कछार गांव में हुई । आठ लोगो की हत्या के बाद पूरे गांव सहित जिले में सनसनी फेल गई । बीती रात हुई इस वारदात के अंजाम घर के ही एक सदस्य ने दिया। 21 मई को जिस युवक की शादी घरवालो ने की उसने अचानक मौत का तांडव क्यों मचाया। सभी परिवार गांव के लोग हैरान परेशान है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा की । आज सुबह से ही पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी परिवार के 26 वर्षीय दिनेश उर्फ भूरा सरयाम मानसिक रूप से बीमार था। दिनेश की शादी एक हफ्ते पहले ही हुई थी। मंगलवार और बुधवार की रात 3 बजे किसी बात को लेकर दिनेश ने अपने परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां बहन, भाई – भाभी और दो भतीजियों भतीजे को मार डाला। 10 साल के ताऊ के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
परिवार के 8 सदस्यों की हत्या, ताऊ के लड़के पर किया हमला, जबड़ा टूटा जिला अस्पताल भर्ती।
घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार – बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) को मार डाला। घटना के बाद से गांव के लोगों में डर दहशत बनी हुई है। एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल गांव में लगाया गया है।
इनका कहना है।
21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया है कि आरोपी मानसिक रूप से डिस्टर्ब था। जॉच दल का गठन कर जांच करवाएंगे। गांव में पुलिस जवान तैनात किए गए।
मनीष खत्री एसपी
खबर आगे अपडेट हो रही